Araria - जल भराव को लेकर यातायात मे कठनाई, आम जन मानस मे भारी रोष

1 ビュー· 06/01/25
NajariaNews
NajariaNews
1 加入者
1

⁣जल भराव को लेकर यातायात मे कठनाई, आम जन मानस मे भारी रोष

पलासी थाना अंतर्गत बलुआ कलियागंज मे दिनांक 31/05/2025 को वर्षा के दौरान हर साल की तरह इस साल भी वर्षा ऋतू के समय जल भराव से लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस जल भराव से यातायात के दौरान कई दूर्घटनाये भी देखि गई है
आप को बताते चले की इस सम्बन्ध मे स्थानीय नेता व वर्तमान पैक्स चेयरमैन शोभा विश्वास ने कहा की मैंने आम जनता के साथ कई कई बार स्थानीय सांसद तथा वर्तमान आपदा मंत्री से निवेदन किये है की इस जल भराव से हम लोगों को निजात दिलाये बलुआ कलियानगंज बाजार मे जल निकासी के लिए नालो की अत्यंत आवश्कता है नाला नहीं होने के कारण लोगों को इस समस्या के साथ साथ कई तरह का गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है जैसे, डेंगू, मलेरिया, टाई फाइड, इत्यादि मौके पर. महजूद लोग जैसे संतोष, साह, पंकज उर्फ़ लड्डू मुखिया, रवि, शंकर, चन्दन गुप्ता ने भी कहा की यह समस्या काफी पुरानी समस्या है वर्षा के दौरान जल भराव से दुकानदार का दुकानदारी ठप हो जाता है जल भराव विकराल रूप ले लेती है इसका निधान होना चाहिए

もっと見せる

 0 コメント sort   並び替え